"शाम ढलने लगी
सूरज रूमानी हो इठलाने लगा ,
शर्म से हुई सुरमयी धरा
हौले हौले मुस्कुराने लगी।
सूरज रूमानी हो इठलाने लगा ,
शर्म से हुई सुरमयी धरा
हौले हौले मुस्कुराने लगी।
आखिर , इंतज़ार उसे भी था ,
दिन भर की ताप के बाद ,
सुनहरे से इस मिलन का।
दिन भर की ताप के बाद ,
सुनहरे से इस मिलन का।
संध्या के पश्चात की निशा ,
अब उसे डरा नहीं पाती ,
आजकल जाते जाते ,
सूर्य पहना जो जाता है ,
गले में उसके
अपनी ऊर्जा से प्रदीप्त हुईं
लैम्पपोस्ट की ज्वलंत लड़ियाँ ,
अब उसे डरा नहीं पाती ,
आजकल जाते जाते ,
सूर्य पहना जो जाता है ,
गले में उसके
अपनी ऊर्जा से प्रदीप्त हुईं
लैम्पपोस्ट की ज्वलंत लड़ियाँ ,
मानो धरा से कह रहा हो ,
मेरे न होने पर भी
मेरे होने का एहसास
छोड़े जा रहा हूँ तुम्हारे पास ,
मेरे न होने पर भी
मेरे होने का एहसास
छोड़े जा रहा हूँ तुम्हारे पास ,
प्रिय , सब्र रखो ,
सुबह फिर आऊंगा ,
भर दूंगा सिंदूरी रंग से ,
फिर तुम्हारी माँग .....,
सुबह फिर आऊंगा ,
भर दूंगा सिंदूरी रंग से ,
फिर तुम्हारी माँग .....,
और यूँ ही चलता रहा
धरा और सूर्य का
रूमानी सा ये रिश्ता
सदियों से साल दर साल...। ."
धरा और सूर्य का
रूमानी सा ये रिश्ता
सदियों से साल दर साल...। ."
~ नन्दिता पाण्डेय ( 30/10/14)
No comments:
Post a Comment