महादेव ,
एक छोटी सी शिकायत है तुमसे ..
तुम थे ,
पर्वत, नदी,पेड़,धरा में विलुप्त ..
अविकल सी इस झील में सुप्त ,
अडिग अचल अवस्था में लुप्त
कभी जाने पहचाने से,कभी गुप्त ..!!
और नादाँ मैं ,
चीर स्थितियाँ विक्षिप्त ..
मूक बधिर पाषाण सम
खड़े तुम में, हो आसक्त..
अविरल, ढूँढती रही अपना तत्त्व ..।